द फॉलोअप टीम, रांची:
चाईबासा के कोल्हाून यूनिवर्सिटी में संविदा पर सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है। हालांकि विनोबा भावे यूनिवर्सिटी और विनोद बिहारी कोयलांचल यूनिवर्सिटी के ऐसे ही मामला अभी कोर्ट में लंबित हैं। इस संबंध में दायर याचिका की सुनवाई जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में हुई।
सरकार और विश्वविद्यालय से जवाब तलब
हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और विश्वविद्यालय से इस मामले में जवाब तलब किया है। राज्य सरकार ने वर्ष 2017 में कोल्हान विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय और विनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय में संविदा के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की थी। हर साल प्रदर्शन के आधार पर इनकी अवधि बढ़ाई जाती थी। लेकिन जनवरी में राज्य सरकार ने नया विज्ञापन निकालते हुए कहा कि वर्ष 2017-18 में संविदा पर नियुक्त हुए असिस्टेंट प्रोफेसर की अवधि 31 मार्च 2021 को समाप्त हो रही है। इसलिए नई नियुक्ति की जाएगी।