logo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 की स्थिति पर की समीक्षा

16906news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली:

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1.6 लाख से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। रविवार सुबह 8 बजे तक की अपडेट के मुताबिक नए केस की संख्या कुल 1,59,632 है। गत 224 दिनों का यह सबसे अधिक आंकड़ा है।  27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रॉन के कुल मामले 3,623 पहुँच गए हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 की स्थिति पर की समीक्षा बैठक की है। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री, गृह मंत्री, कैबिनेट सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के दौरान राज्यभर में वैक्सीनेशन (Vaccination) कोरोना को लेकर तैयारियों पर चर्चा हुई।

 

 


बता दें कि पिछले वर्ष दिसम्बर माह में जब ओमीक्रॉन के मामलों में बढ़ोतरी के कारण तीसरी लहर की आशंका बलवती रही, तो भी प्रधानमंत्री मोदी ने समीक्षा बैठक की थी। इधर, अच्छी सूचना यह भी है कि अब तक ओमीक्रॉन से ठीक होने वालों की संख्या 1400 के पार पहुँच गई है। यह स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सोमवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।