logo

दुमका-बेरमो उपचुनाव के मद्देनजर की तैयारियां पूरी, 17 को होगी स्क्रूटनी

1693news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची : 
दुमका और बेरमो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तैयारियां कर ली गयी हैं. शुक्रवार से दोनों सीटों पर नॉमिनेशन शुरू हो गया है. नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है. स्क्रूटनी 17 अक्टूबर को होगी. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर तय की गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरा लाल मंडल ने बताया कि इन सीटों पर तैयारी कर ली गयी है. उपचुनाव होने के कारण जिला स्तर पर तैयारी हो रही है. वहीं, इन सीटों पर बूथों की तैयारी भी कर ली गयी है.

बेरमो में 468 और दुमका में 368 बूथ
इन दोनों सीटों पर तीन नवंबर को चुनाव होने हैं. वहीं, 10 नवंबर को रिजल्ट जारी किया जायेगा. बेरमो में कुल 468 बूथ बनाये गये हैं. यहां कुल वोटर्स तीन लाख 11 हजार 168 हैं. जबकि, दुमका में 368 बूथ बनाये गये हैं. यहां दो लाख 47 हजार 719 वोटर्स हैं.

कोरोना के मद्देनजर विशेष दिशा-निर्देश
हीरा लाल मंडल ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग से कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं, जिनका नॉमिनेशन से लेकर चुनाव के रिजल्ट की घोषणा तक पालन करना है. इसमें मुख्य रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग, दस्ताने पहनने आदि का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन जिलों में चुनाव होने हैं, वहां के निर्वाची पदाधिकारियों को ये निर्देश जारी कर दिए गये हैं.

दुमका से हेमंत सोरेन ने छोड़ी है सीट
पिछले साल हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में बरहेट और दुमका विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन ने जीत हासिल की थी. लेकिन, बाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका से विधायिकी छोड़ दी और बरहेट सीट पर विधायक रहते हुए मुख्यमंत्री बने.
वहीं कांग्रेस के राजेंद्र सिंह के निधन से खाली हुई है बेरमो सीट.
बेरमो सीट से कांग्रेस के विधायक रहे राजेंद्र सिंह का 25 मई को निधन हो गया था, जिसके बाद यह सीट है. 

चंद महीने बाद मधुपुर में भी उपचुनाव
अब चंद महीने बाद मधुपुर में भी उपचुनाव होना तय है. बता दें कि वर्तमान में हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया है, जो मधुपुर सीट से विधायक थे. उनके निधन के बाद यह सीट खाली है. हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से इस सीट पर उपचुनाव की अभी कोई घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन यहां भी कुछ महीने बाद चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.