द फॉलोअप टीम, दुमका:
आज पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने संथाल परगना क्षेत्र के जिला दुमका में कोरोना से बचाव सह टीकाकरण को लेकर जण-जागरूकता अभियान चलाया। प्रदीप यादव ने इसके तहत साइकिल यात्रा निकाली यह यात्रा दुमका कांग्रेस कार्यालय से जरमुंडी तक लगभग 22 किमी की थी।
दुमका से जरमुंडी तक वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा
इस जनजागरूकता अभियान के तहत प्रदीप यादव ने दुमका से जरमुंडी के बीच विभिन्न वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही वहां मौजूद नर्स, डॉक्टर एवं कर्मचारियों की प्रशंसा की। उनका आभार भी व्यक्त किया। प्रदीप यादव ने कहा कि इस विपरीत परिस्थिति में मेडिकल कर्मी अपनी जान को जोखिम में डाल कर लोगों की सेवा में जुटे हैं। ये सभी लोग प्रशंसा के पात्र हैं।
दुमका जिला कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुई यात्रा
इस जन जागरूकता यात्रा की शुरुआत दुमका जिला कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुई। इसके बाद प्रदीप यादव ने दुमका के अग्रेसन भवन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी स्थित वैक्सिनेशन सेंटर का जायजा लिया। विधायक ने वहां पर मौजूद लोगों को वैक्सिनेशन हेतु प्रेरित किया। जिन्होंने वैक्सीन ले लिया उन्हें दूसरों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। कहा कि जागरूकता से ही कोरोना हारेगा।
महारो में विधायक प्रदीप यादव का हुआ स्वागत
विधायक प्रदीप यादव की साइकिल यात्रा महारो मोड़ पहुंची जहां लोगों ने विधायक का स्वागत फूल देकर किया गया। इसके बाद जामा ब्लॉक स्थित वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। जामा से निकलने के बाद विधायक प्रदीप यादव की जन जागरूकता यात्रा जरमुंडी पहुंची जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के द्वारा विधायक का स्वागत किया गया। जिला स्कूल में स्थित वैक्सीन सेंटर के निरीक्षण के बाद इस यात्रा का समापन हुआ। कार्यक्रम सफल रहा।
कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीन
इस यात्रा के बारे में विधायक ने बताया कि कोरोना से बचाव हेतु एकमात्र उपाय वैक्सिनेशन ही है। मुश्किल ये है कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के मन में कई तरह की भ्रांतियां हैं। इसको दूर करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। प्रदीप यादव ने बताया कि वैक्सीनेशन के प्रचार-प्रसार के लिए उनकी पार्टी ने उनका संताल परगना का प्रभारी बनाया है। उन्होंने बताया कि ये तीसरी यात्रा थी। उन्होंने कहा कि वे लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने के लिए पाकुड़ और साहिबगंज की भी यात्रा करेंगे। कार्यक्रम में दुमका जिला कांग्रेस अध्यक्ष, श्यामल किशोर एवं कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।