logo

रांची: बुंडू की पूजा को UPSC-2020 में मिला 472वां रैंक, बताया कि सफलता का मंत्र क्या है

13155news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

रांची जिला अंतर्गत बुंडू थानाक्षेत्र की रहने वाली टोली निवासी पूजा कुमारी ने यूपीएससी-2020 की परीक्षा में 472वां रैंक हासिल किया है। पूजा कुमारी वर्तमान में आईडीएस ऑफिसर के तौर पर देहरादून में तैनात है। वो रक्षा लेखा नियंत्रण पदाधिकारी के रूप में काम करती हैं। गौरतलब है कि पूजा यूपीएससी-2018 की परीक्षा में सफलता हासिल कर आईडीएएस अधिकारी बनी थीं। 

2018 में भी पूजा को मिली थी सफलता
गौरतलब है कि पूजा कुमारी बुंडू नगर थाना स्थित थाना टोली की रहने वाली है। पूजा गणेश महतो की बेटी हैं। पूजा कुमारी ने  संघ लोक सेवा आय़ोग की परीक्षा में 472वां रैंक हासिल किया है। पूजा कुमारी 2018 में यूपीएससी में सफल हुई थीं। अभी देहरादून में रक्षा लेखा नियंत्रण पदाधिकारी के तौर पर काम करती हैं। पूजा ने कहा कि शिक्षा देने में बेटे और बेटी का भेद नहीं करना चाहिए। लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए। पूजा ने बताया कि लक्ष्य का निर्धारण कर सिलेबस के मुताबिक पढ़ना चाहिए।