द फॉलोअप टीम, गिरिडीह:
राज्य में अवैध शराब के धंधे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। डुमरी पुलिस (Dumri Police) ने मंगलवार को करमाबहियार गांव (Karmabhiyar Village) के एक घर में छापेमारी की। इस दौरान वहां चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया। जानकारी के मुताबिक मौके से हजारों रुपए का नकली विदेशी शराब, भारी मात्रा में कॉक, रैपर और केमिकल बरामद किया, इसके साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया।
घर में चल रहा था अवैध धंधा
मामले के संबंध में बताया गया की डुमरी एसडीपीओ (Dumri SDPO) मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि करमाबहियार के एक घर में नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। सूचना पर एक टीम बनाकर अभियान चलाया गया। इस दौरान मौके से हजारों रुपए के नकली विदेशी शराब, भारी मात्रा में कॉक, रैपर और केमिकल बरामद किया। वहीं, रवि मुर्मू नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया।