logo

चार जिलाें का वांटेड पीएलएफआई का एरिया कमांडर जोहन टोपनो आखिर पकड़ा गया

12033news.jpg

द फॉलोअप टीम, गुमला:
पीएलएफआई के एरिया कमांडर जोहन टोपनो उर्फ जॉन टोपनो को गुमला पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जोहन टोपनो पुलिस से हुई कई मुठभेड़ में भाग निकला था। उसने चार जिलों में आतंक मचा रखा था। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई में जोहन टोपनो के साथ मौजूद दो और उग्रवादी भागने में कामयाब रहे। एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब ने बताया कि गिरफ्तार जॉन टोपनो पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के निर्देश पर कामडरा, बसिया, कुरकुरा, रनिया, खूंटी और तोरपा आदि क्षेत्रों में निष्क्रिय संगठन को सक्रिय करने पहुंचा था।

 

दो उग्रवादी फरार

जोहन पर चाईबासा, खूंटी, सिमडेगा व गुमला जिले में हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत चौदह कांड दर्ज हैं। 21 अगस्त को पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि एरिया कमांडर जोहन टोपनो अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कामडरा थाना क्षेत्र के टूरुडु गांव में जुटा है। इस सूचना के सत्यापन के बाद उनके निर्देश पर बसिया के एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।


 

पुलिस को देखते भागने लगे उग्रवादी 
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने देखा कि डाहू टोली मोड़ के पास तीन संदिग्ध लोग खड़े हैं। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे। तभी पुलिस ने खदेड़ कर एक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो लोग भाग निकले। पकड़े गए व्यक्ति से पूछे जाने पर उसने अपना नाम जोहन टोपनो बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड देशी रिवॉल्वर, एक गोली, एक मोबाइल और झाड़ी के पास छिपा कर रखी एक बाइक बरामद की गई। पुलिस भागने वाले दोनों उग्रवादियों के नाम को गुप्त रखकर उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है।