logo

दहशत फैलाने के लिये हथियार के साथ फोंटो खिंचवा कर किया वायरल, पीछे पड़ी पुलिस

7337news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:

राजधानी रांची के चान्हो निवासी एक युवक को हथियार के साथ फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करना भारी पड़ गया। पुलिस उसके पीछे पड़ गयी है। हथियार के साथ फोटो डालने वाला युवक वांछित अपराधी है। उसका इरादा हथियार के साथ फोटो पोस्ट करके स्थानीय लोगों में अपने नाम का दहशत पैदा करना था लेकिन उसका दांव उल्टा पड़ गया। 

गांव में दहशत पैदा करना चाहता है
जानकारी के मुताबिक अलग-अलग पोज में फोटो खिंचवा कर वायरल करने वाला शमीम रांची के ग्रामीण इलाकों में अपना दहशत बना कर अमीर बनने की चाहत रखता है ।शमीम अंसारी के साथ मांडर और रातू के कई दागी युवक भी रहते हैं। ये गिरोह छोटी मोटी लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है लेकिन इनकी ख्वाहिश है कि बड़े अपराध को अंजाम दें। हाथों में अवैध पिस्टल लिए शमीम अंसारी की तस्वीरें रांची के ग्रामीण इलाकों में चर्चा का विषय है।

पुलिस शमीम की तलाश कर रही है
पुलिस को जब से इस तस्वीर का पता चला है पुलिस शमीम की तलाश में जुट गयी है। वायरल तस्वीर रांची पुलिस के हाथ भी लगी है। चान्हो थाना के प्रभारी दिलेश्वर कुमार ने बताया कि शमीम की तलाश की जा रही है। उसके गांव में दो बार छापेमारी की जा चुकी है। शमीम अंसारी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर छापा मार रही है। फिलहाल वो फरार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।