logo

जूनियर डॉक्टरों ने बंद करा दी रिम्स की ओपीडी सेवा, एरियर भुगतान को लेकर किया आंदोलन

6175news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
एरियर भुगतान की मांग को लेकर रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद करा दी। एरियर भुगतान की मांग को लेकर छह मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं। रिम्स ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। राज्य के अन्य 6 मेडिकल कॉलेजों में भी यही स्थिति है। 
रेजिडेंट डॉक्टरों ने सुबह 9 बजे से ही सभी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी बंद करा दिया। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के रिम्स प्रतिनिधि डॉ चंद्रभूषण ने बताया कि सोमवार को रिम्स निदेशक के साथ उनकी वार्ता विफल रही। 

लंबित एरियर के भुगतान की मांग 
करीब 700 रेजिडेंट डॉक्टर्स एक सप्ताह से काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे थे। राज्यभर के 6 मेडिकल कालेजों के रेजिटेंड डॉक्टरों ने सरकार को अपनी मांगे पूरी करने के लिए सात दिन का समय दिया था। ये सभी डॉक्टर्स 2016 से 2019 तक के लंबित एरियर भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है।