logo

लातेहार में 'अनंतवाणी' पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन, तीन माह में एक बार प्रकाशित होगी पत्रिका

1229news.jpg
द फॉलोअप टीम, लातेहार
लातेहार जिला शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और चेंज मेकर्स ऑफ लातेहार (एजुकेशन) के संयुक्त तत्वावधान में त्रैमासिक पत्रिका अनंतवाणी का बुधवार को लातेहार डीसी जीशान कमर और जिला शिक्षा पदाधिकारी छठू विजय सिंह ने ऑनलाइन विमोचन किया। यह ई-पत्रिका आमंत्रण पत्रिका है। पत्रिका प्रत्येक तीन माह में एक बार प्रकाशित होगी।

पत्रिका ज्ञानवर्धन का काम करेगी
आमंत्रण पत्रिका कोरोना काल में शिक्षकों द्वारा उनके परिमार्जित श्रम से रुकी पड़ी शिक्षा प्रणाली में प्रवाह लाने के संघर्ष की कहानी को प्रस्तुत करेगी। इसके साथ पत्रिका में विद्यार्थियों द्वारा रचित रचनाओं के माध्यम से हम सबका ज्ञानवर्धन और मनोरंजन का भी कार्य करेगी।

कोरोना काल में भी पढ़ाई बाधित नहीं हुई
कहा गया कि एक और जहां हर क्षेत्र कोरोना का दंश झेल रहा है, वहीं शिक्षा विभाग भी इससे अछूता नहीं है। इस के बावजूद जिले के शिक्षकों ने विभिन्न माध्यमों से विद्यार्थियों की पढ़ाई में निरंतर प्रवाह बनाए रखा है। यह इस पत्रिका के माध्यम से प्रतिबिंबित होगा।

तीन हफ्ते में पत्रिका तैयार हुई
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीडीसी सुरेन्द्र कुमार वर्मा और क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक शिव नारायण साह मुख्या रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा प्रोग्राम लीडर साथ e प्रोजेक्ट आर्यन गर्ग और चेंज मेकर्स ऑफ लातेहार की टीम ने सामूहिक रूप से की। पत्रिका से सम्बंधित जानकारी को साझा करते हुए टीम के मीडिया प्रभारी रजनीकान्त पाठक ने बताया कि ई-पत्रिका को केवल तीन हफ्तों में साकार रूप दिया गया है।