logo

अब एक साथ 4 डिवाइस पर कर सकेंगे WhatsApp लिंक...... प्राइवेसी पर क्या होगा असर

10859news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:

व्हाट्सअप ने अपनी नयी फीचर लॉन्च कर दी है।  लोगों को  WhatsApp के खास मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर्स का बेसब्री से इंतजार था। WhatsApp के इस Multi-Device सपोर्ट फीचर की मदद से यूजर्स अब चार अलग-अलग डिवाइस पर एक साथ व्हाट्सएप चला पाएंगे। अच्छी बात यह है कि इतने डिवाइस में कनेक्ट रहने के बाद भी यूजर्स की प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह पहले की तरह ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ काम करेगा। इस बात की पुष्टि वॉट्सएप के हेड विल कैथकार्ट ने दी है।



चार डिवाइस में करे लिंक 
व्हाट्सएप के हेड विल कैथकार्ट ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर की जानकारी दी है। कैथकार्ट ने कहा कि अब यूजर फोन ऐक्टिव न रहने पर भी व्हाट्सएप का डेस्कटॉप या वेब एक्सपीरियंस ले सकते हैं। इस फीचर को कंपनी ने बुधवार से रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस  फीचर की खासियत है कि फोन एक्टिव न रहने या इंटरनेट से कनेक्ट न होने पर भी यूजर दूसरे डिवाइस पर व्हाट्सएप उपयोग कर पाएंगे। लेकिन दूसरे डिवाइस पर व्हाट्सएप ऐक्सेस करने के लिए इंटरनेट एक्टिव होने जरुरी ही। अभी इस फीचर का इस्तेमाल व्हाट्सएप्प कर कंपनी कर रही है लेकिन जल्द ही यह आम लोगों के लिए भी पब्लिश कर दिया जायेगा। 



इस तरह से कर सकेंगे एक्सेस 
दूसरे डिवाइस में व्हाट्सएप लिंक करने के लिए एक QR Code को स्कैन करना होगा। इसके लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की भी जरूरत होगी। खास बात है कि यूजर कभी भी लॉगआउट कर सकते हैं और यह भी देख सकते हैं कि उनका व्हाट्सएप अकाउंट दूसरी अकाउंट में आखिरी बार कब एक्टिव था।