logo

पूर्व विधायक निर्मला देवी ने बड़कागांव में किया कई प्रतिष्ठानों का उद्घाटन

12055news.jpg

द फॉलोअप टीम, हजारीबाग: 

बड़कागांव विधानसभा की पूर्व विधायक निर्मला देवी ने बड़कागांव प्रखंड के ब्लॉक मोड़ के समीप कुकी रेस्टोरेंट, रेंज ऑफिस के समीप रॉयल किचन एवं ब्लॉक मोड़ के समीप मोबाइल दुकान का उद्घाटन किया। रविवार को सावन पूर्णिमा के अवसर पर बड़कागांव प्रखंड के ब्लॉक मोड़ के समीप कुकी रेस्टोरेंट्स नामक प्रतिष्ठान का फीता काटकर उद्घाटन किया।

 

पर्यटकों का खयाल रखने की पहल
मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान रेस्टोरेंट्स के संचालक ने कहा कि पर्यटकों का ख्याल रखने व ग्रामीण क्षेत्र में रेस्टोरेंट्स खोलकर यहां के लोगों के लिए लजीज व्यंजन उपलब्ध कराने का एक प्रयास है।  वहीं रेंज ऑफिस के समीप रॉयल किचन नामक प्रतिष्ठान का भी उद्घाटन पूर्व विधायक निर्मला देवी ने फीता काटकर किया।

 

मोबाइल दुकान का विधिवत उद्घाटन
ब्लॉक मोड़ के समीप एस मल्टीमीडिया नामक मोबाइल दुकान का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर संजय महतो नितेश कुमार दिलीप कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।