logo

विधायक अंबा प्रसाद ने क्‍यों कहा बड़कागांव में बिना रुकावट 24 घंटे मिलेगी बिजली

10349news.jpg
द फॉलोअप टीम, हजारीबाग:
बड़कागांव में कुछ दिनों से ग्रामीण इलाकों में मात्र 2 से 4 घंटे ही बिजली मिल पाती है। हालांकि विधायक अंबा प्रसाद ने ऊर्जा सचिव से बात कर बड़कागांव सब स्टेशन में 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगवाया था, मगर कूलिंग सिस्टम क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण ट्रांसफार्मर चालू नहीं हो पा रहा था। ग्रामीण क्षेत्रों को महज 2 से 4 घंटे बिजली प्राप्त हो रही थी, साथ ही बारिश-तूफान के कारण आए दिन पेड़ और खंभे गिर जाने से बिजली बाधित रहती थी।

10 एमवीए का ट्रांसफार्मर का उद्द्घाटन 
लेकिन अब बिजली की समस्‍या दूर हो जाने की बात विधायक अंबा प्रसाद ने कही है। उन्‍होंने बड़कागांव सब स्टेशन में 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर का फीता काटकर उद्घाटन किया है। अंबा ने बताया कि पूरे बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो सके यह मेरा प्रयास है।  जिन जगहों में ज्यादा पेड़ गिरने तथा बिजली के खंभे गिरने से बिजली बाधित होती है, उन जगहों में अंडर ग्राउंड केबल लगवा कर समस्या का समाधान किया जाएगा । मौके पर विशेश्वर नाथ चौबे, संजय कुमार, अब्दुल्लाह अंसारी, दिलदार अंसारी, चंदन गुप्ता प्रदुमन साव शमशेर आलम पंकज सिंह एवं अन्य लोग मौजूद थे।