logo

जगन्नाथपुर मंदिर के आसपास नहीं होगी मांस-मछली व शराब की बिक्री, वाच टावर से मेले में रखी जाएगी नजर

1682.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जगन्नाथपुर मंदिर के आसपास मांस-मछली और शराब की बिक्री नहीं होगी। पांच मुहान के पास वॉच टावर बनाया जाएगा। यहां से मेले में निगरानी रखी जाएगी। यह निर्णय जगन्नाथपुर रथ मेला को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा मंदिर समिति सदस्यों के अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। बैठक में सबसे पहले डीसी ने सभी समितियों के सदस्यों से मेले के आयोजन के संबंध में जानकारी लीसमिति के सदस्यों ने आवश्यकताओं से डीसी को अवगत कराया। मेले के आयोजन के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने सहित अन्य विभिन्न विषयों पर भी चर्चा हुई। मेले के सफल आयोजन के लिए उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया।

मेले को लेकर डीसी ने दिया ये निर्देश
1. मेले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पांच मुखी मुहाने पर वाच टावर लगाने एवं माइक लाइट की व्यवस्था हो

2. मेले में पेयजल की व्यवस्था के लिए डीप बोरिंग करने एवं बिजली/ जेनरेटर की व्यवस्था करने कहा गया।

 3. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रथ यात्रा के मार्ग पर मिट्टी/ मोरम या स्टोन डस्ट डालने कहा गया।

 4. मेला परिसर में साफ़-सफाई एवं शौचालय की व्यवस्था को लेकर बायो टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराएं।

5. मेला परिसर के आसपास मांस-मछली एवं शराब के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया।

6. प्रशासनिक शिविर एवं मिडिया शिविर बनाने का निर्देश दिया गया।

7. जगरन्नाथ मंदिर एवं मौसीबाड़ी तक सुरक्षा बलों की तैनाती एवं स्थानीय थाना प्रभारियों को आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैरा लगाने कहा गया

8. विभिन्न समितियों के सदस्यों एवं स्वयं सेवकों को पहचान पत्र निर्गत करने की जिम्मेदारी धुर्वा थाना प्रभारी को दी गई।

9.मेले के आयोजन के दौरान मेला परिसर के पास भारी वाहनों के आवागमन वर्जित रखने, ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनारखने के लिए रूट डावर्ट रखने का निर्देश दिया गया।

10. चिकित्सा सुविधा के लिए मेला परिसर में एंबुलेंस उपलब्ध कराने एवं अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया।

11.साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम की व्यवस्था निलाद्री भवन एवं राजकीय मध्य विद्यालय में करने का निर्देश दिया गया।

एक नजर में देखें रथ यात्रा का कार्यक्रम
19- जून को शाम 4 बजे से नेत्रदान
20-  जून सुबह 5 बजे से सुलभ दर्शन
20- जून दोपहर 2 बजे से होगी रथयात्रा के लिए सामूहिक पूजन
20- जून 4:30 बजे रथ यात्रा की शुरुआत होगी, शाम 6:30 बजे तक भगवान का मौसी बाड़ी में होगा आगमन
29- जून को घूरती रथ यात्रा के साथ कार्यक्रम का होगा समापन

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें :https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N