द फॉलोअप टीम, रामगढ़:
कोरोना काल में पाबंदियों के बीच लोग अपनी शादी को खास बनाने की कोशिशों में लगे हैं। कोई वर्चुअल शादी कर रहा है तो कहीं डंडे के सहारे वरमाला डाली जा रही है। ताजा मामला रामगढ़ जिले का है। रामगढ़ के दुलमी प्रखंड में युवाओं ने अनोखी पहल की। युवकों ने एक शादी में दुल्हू और दुल्हन को उपहार में मास्क और सेनिटाइजर गिफ्ट किया। ये गिफ्ट पाकर नव-दंपत्ति काफी खुश है।
जागरूक करने का तरीका
शादी में युवकों की इस पहल का लोगों से समर्थन किया। कई लोग इससे काफी प्रभावित नजर आये। शादी में शामिल मेहमानों का कहना था कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनिटाइजर से बड़ा तोहफा नहीं हो सकता। रामगढ़ के युवाओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए ये पहल की। सबका कहना है कि हमें इस मुश्किल दौर में हमे एक दूसरे का हाथ पकड़ कर चलना है। कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन भी करते रहना है। यह सबकी सुरक्षा के लिए आवश्यक है।