logo

1 दिसंबर से ये चीजें हो जाएंगी महंगी! इन सेक्टर्स में होने वाले हैं कुछ बड़े बदलाव

15552news.jpg

द फॉलोअप टीम, डेस्क: 
1 दिसंबर से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इन बदलावों में एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर, होम लोन ऑफर, एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑफर, आधार-यूएएन लिंकिंग आदि शामिल है। गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को कुछ नए नियम लागू होते हैं और पुराने नियमों में कुछ बदलाव किया जाता है। इस बार भी ऐसा किया जा रहा है। 

पैन-आधार कार्ड लिंकिंग
यदि आप नौकरी करते हैं। आपके पास आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) है तो उसे जल्दी से आधार से लिंक करवा लीजिए। 1 दिसंबर 2021 से कंपनियों को सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों के ईसीआर फाइल करने को कहा गया है जिनका यूएएन और आधार कार्ड वैरिफाई हो चुका है। जो कर्मचारी कल ये लिंक फाइल नहीं कर पाएंगे वो ईसीआर भी फाइल नहीं कर पायेंगे।

होम लोन ऑफर
फैस्टिव सीजन के दौरान अधिकतर बैंक होम लोन के अलग-अलग ऑफर दे रहे थे। इसमें प्रोसेसिंग फीस में माफी औऱ कम ब्याज दर शामिल है। ज्यादातर बैंकों का ये ऑफर 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है लेकिन एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का ऑफर आज ही खत्म हो रहा है। 

गैस सिलेंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर का दाम तय किया जाता है। महीने की पहली तारीख को कर्मशियल और घरेलु सिलेंडरों का नया रेट तय किया जाता है। 1 दिसंबर की सुबह नया रेट तय किया जायेगा।

लाफ सर्टिफिकेट
अगर आप भी पेंशनर्स की कैटेगरी में आते हैं तो आपके पास आज तक का समय बचा है। पैंशनर्स आज या कल अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा दें वरना 1 दिसंबर से पेंशन मिलना बंद हो जायेगा।