logo

बाबूलाल मरांडी और निशिकांत दुबे का असली चेहरा हो गया उजागर: झामुमो

3586news.jpg


द फॉलोअप टीम रांची:

सीएम हेमंत सोरेन पर भाजपा की ओर से लगातार इलजाम लगाए जाने के बाद मुंबई की वो कथित मॉडल सामने आई। जिसके साथ कथित दुष्‍कर्म की बात कही जा रही थी। इसने टटका बयान दे दिया है कि उसे भाजपा के नेताओं से ही डर है। अब सत्‍ताधारी झामुमो के नेताओं की बांछें खिल उठी हैं। दिनभर आरोप-प्रत्‍यारोप जारी रहा। झामुमो नेताओं का कहना है कि भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो गया है झामुमो के महासचिव सुप्रियो भटटाचार्य ने कहा है कि स्वघोषित विधायक दल के नेता सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे का वास्तविक चेहरा उजागर हो चुका है राजनीतिक स्वार्थ के लिए और व्यक्तिगत ईर्ष्या से राजनीति करने वाले दोनों व्यक्ति चरित्र हनन के स्तर पर उतर आए हैं, आज सबको उनका व्यक्तिगत चरित्र जानने का मौका मिल गया है।.

अनर्गल आरोप लगा रही है बीजेपी

झामुमो के प्रवक्‍ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा है कि चुनाव में हार-जीत होती है। लेकिन भाजपा विधानसभा चुनाव में हुई हार से बौखला गई है। उलटे-सीधे आरोप उसके नेता सरकार और सरकार के मुखिया पर लगाते रहते हैं। जबकि उनके ही चाल, चरित्र को जनता देख चुकी है। बाबूलाल और निशिकांत दोनों नेता सीएम पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं चरित्रहनन कर रहे हैं।