logo

आईपीएल-14 की फ्रेंचाइजी टीम खरीदने का जेके ग्रुप का मकसद, झारखंड-बिहार की प्रतिभा को सामने लाना

12348news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

जेके ग्रुप ऑफ कंपनीज के सर्वेसर्वा जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्‍हें मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड ने सभी टीमों को सूचित किया है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बीसीसीआई मेगा नीलामी पर फैसला लेगी। संभवत जनवरी में टीम की नीलामी और फरवरी में प्लेयर की नीलामी होगी। हमारी पूरी कोशिश कि फ्रेंचाइजी वीडिंग के पहले हम अपने सारे कागजात पूरे कर लें ताकि उस समय किसी चीज की हमें दिक्कत न हो। आईपीएल टीम फ्रेंचाइजी खरीदने का उनका मकसद है कि बिहार व झारखंड के क्रिकेटरों को आईपीएल में खेलने का बेहतरीन मौका मिले।इसके लिए हमारी कंपनी ने योजना बनाई है कि आईपीएल-14 के लिए फ्रेंचाइजी टीमों के नीलामी में बोली लगाई और हमारा प्रयास होगा कि एक फ्रेंचाइजी टीम को खरीदें।

 

टीम का नाम होगा जेके दबंग बिहार-झारखंड

जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अगर फ्रेंचाइजी टीम को खरीद लिया तो हमारी टीम का नाम होगा जेके दबंग बिहार-झारखंड। इधर फ्रेंचाइजी टीमों की संख्या बढ़ाने को लेकर 24 दिसंबर होने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बैठक में फैसला लिया जाएगा। बीसीसीआई इस मुद्दे  पर फ्रेंचाइजी टीमों से भी बात कर रहा है। अगर आईपीएल-2020 के प्रदर्शन को करीब से देखें तो अगर अगले साल के लिए मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स इसका सबसे बड़ा लाभार्थी होगा। सीजन के आखिरी मैच के बाद, एमएस धौनी ने खुद कहा है कि अगली नीलामी में, उनकी टीम को भविष्य के लिए खड़ा होना होगा। सीएसके ने यह भी बताया कि बीसीसीआई ने उनसे मेगा नीलामी के मुद्दे पर बात की है। बीसीसीआई के इस मुद्दे पर चेन्नई सुपर किंग्स ही नहीं, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भी चर्चा की गई। हालांकि, कुछ टीमें मेगा नीलामी के पक्ष में नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की राजधानी और मुंबई इंडियंस इसके खिलाफ हैं। अब देखते हैं कि दिसंबर में बीसीसीआई क्या फैसला करता है।