logo

झारखंड हाईकोर्ट नया भवन निर्माण मामले में हुई सुनवाई, राज्य सरकार को 19 मार्च तक टेंडर प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश

5719news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची :
झारखंड हाई कोर्ट नए भवन निर्माण के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। ये सुनवाई शनिवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद और न्यायाधीश रत्नाकर भेंगरा की अदालत में हुई। बता दें की अदालत ने राज्य सरकार के जवाब पर हाई कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए 19 मार्च तक टेंडर प्रक्रिया आवश्यक रूप से पूर्ण कर जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। 

ये भी पढ़ें.....

राज्य सरकार ने दिया आश्वासन 
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि, राज्य सरकार ने भवन निर्माण के लिए 100 करोड़ का फंड उपलब्ध करवाया गया है। वहीं, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से अदालत को जानकारी दी गई है कि एनवायरमेंट क्लीयरेंस हो गया है। इसके साथ ही नगर निगम की ओर से बताया गया है कि भवन निर्माण का नक्शा भी पास कर दिया गया है। 

मामले के संबंध में राज्य सरकार ने अदालत को आश्वस्त किया है कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।