द फॉलोअप टीम, रांची:
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा है कि राज्य में विकास के लिए सरकार और मीडिया के बीच संबंध अच्छे होने ही चाहिए। सरकार और मीडिया का संबंध प्रगाढ़ होगा, तो जनहित योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार होगा। इसका सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा। सूबे की तस्वीर बदलेगी, तो झारखंड का दुनिया में नाम रोशन होगा। सीएम आज अपने आवास पर मीडिया पर्संस से बात कर रहे थे। उनके निमंत्रण पर आज राज्य के प्रमुख मीडिया हाउस के संपादक और ब्यूरो प्रमुख उनसे मिलने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार और बेहतर तरीके से कैसे जनसामान्य के लिए कार्य करे, इसके सुझाव सरकार के साथ साझा करते रहें। इससे हम जनसरोकार के कार्य करने में बल मिलता रहेगा।
संपादकों ने भी साझा किए विचार
सीएम ने पत्रकारों से कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण हमारी आपस में मुलाकात नहीं हो पा रही थी। हम सब के सम्मिलित प्रयास से अब जब परिस्थितियां सामान्य होने लगी हैं तो मीडिया एवं सरकार के बीच ब्रिज बनाने हेतु इस तरह की भेंट वार्ता काफी कारगर सिद्ध होंगे। संपादकों ने भी अपने वक्तव्य रखे और सरकार के इस पहल की सराहना की। सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के निदेशक शशि प्रकाश सिंह ने कार्यक्रम में स्वागत संबोधन किया। मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का भी उपस्थित थे।