logo

एमएलसी दिनेश को जदयू ने किया निलंबित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

2088news.jpg
द फाॅलोअप टीम, पटना : 
एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह को जनता दल यूनाइटेड ने पार्टी विराधी गतिविधियों का आरोप लगा पार्टी से निलंबित कर दिया है। जेडीयू की ओर से निलंबन पत्र में लिखा गया है कि आपके द्वारा कार्यकर्ताओं पर लोजपा के पक्ष में काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को अवांक्षित तत्वों से मोबाइल के माध्यम से धमकी दिलवाई गई है। निलंबन पत्र में जेडीयू के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य का हस्ताक्षर है। जेडीयू की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट लिखा गया है कि एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह को प्राथमिक सदस्या से निलंबित किया जाता है। साथ ही 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

चुनावी मैदान में बेटी
बिहार विधानसभा चुनाव में दिनेश प्रसाद सिंह की बेटी कोमल सिंह मुजफ्फरपुर के गायघाट से चुनाव लड़ रही हैं। वो लोजपा के टिकट पर उम्मीदवार बनी है। एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह पर बेटी के लिए लोजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का भी आरोप है। बता दें कि दिनेश प्रसाद सिंह की पत्नी वीणा सिंह भी वैशाली से लोजपा की सांसद है।

ये भी पढ़ें.....