द फॉलोअप टीम, रांची:
रांची में कोराना के बढ़ते संकट से निबटने के लिए जिला प्रशासन चौकस हो गया है। डीसी छवि रंजन ने आज विभिन्न कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया। डीसी ने मोरहाबादी, डंगरा टोली, नेताजी नगर कांटा टोली, मेकन कॉलोनी आदि इलाके में बने कंटेनमेंट जोन का जायज़ा लिया। संबंधित पदाधिकारियों को बैरिकेडिंग, बैनर एवं अन्य व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाई
इधर, उपायुक्त रांची छवि रंजन के निर्देश पर जिला में कोविड-19 टेस्टिंग की रफ्तार लगातार बढ़ाई जा रही है। जी ई एल चर्च कंपलेक्स शॉप असोसिएशन के 600 कर्मचारियों की कोरोना टेस्टिंग की गई है। डीसी ने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान/रेस्टोरेंट, होटल, गारमेंट्स शॉप, ज्वेलरी शॉप, शू शॉप इत्यादि के कर्मचारियों को कोविड-19 टेस्टिंग कराने का निर्देश दिया है।