logo

दुबई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजी टीम लेगी हिस्सा, मिली मंजूरी

8642news.jpg
द फॉलोअप टीम, नई दिल्ली: 
भारतीय खेल जगत के लिए एक बड़ी खबर है। इंडियन मुक्केबाजी टीम (Indian boxing team) को इस महीने होने वाली दुबई बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Dubai Boxing Championship) के लिए यात्रा की मंजूरी मिल गई है। इस चैंपियनशिप में एशिया खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल (Amit panghal) और छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (Mc maricom) हिस्सा लेंगी। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को वीजा मिल जाएगा।

बता दें कि मुक्केबाजों को वीजा नहीं मिलने पर भारतीय टीम के इस चैंपियनशिप में शामिल होने पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। मगर अब भारतीय टीम 22 मई को दुबई पहुंच सकती है और वहां पहुंचने पर खिलाड़ियों को वीजा जारी किए जाएंगे।

मुक्केबाजी महासंघ (BFI) के अध्यक्ष ने जताया आभार 
मंजूरी मिलने के बाद अजय सिंह ने कहा हम यूएई सरकार, यूएई में भारत के राजदूत पवन कपूर और एशिया मुक्केबाजी परिसंघ के अध्यक्ष अनस अलोताएबा के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने भारतीय टीम को दुबई भेजने के लिए हर संभव मदद की। यह ओलंपिक की तैयारियों को देखते हुए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। बता दें कि  इस टूर्नामेंट को पहले नई दिल्ली में होना था लेकिन देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे दुबई स्थानांतरित कर दिया गया था।

सितारों से लैस है भारतीय मुक्केबाजी टीम -
पुरुष : विनोद तंवर (49 किग्रा), अमित पंघल (52 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और नरेंद्र (प्लस 91 किग्रा).

महिला : मोनिका (48 किग्रा), एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जैसमीन (57 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लालबुआतसाही (64 किग्रा), लोवलिना बोरगोहेन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), स्वाति (81 किग्रा) और अनुप्मा (प्लस 81 किग्रा).