logo

बंगाल में भड़की हिंसा में 12 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने हालात पर जताई चिंता

8112news.jpg
द फॉलोअप टीम, कोलकाता: 
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का परिणाम 2 मई को आया। तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की। भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। चुनाव परिणाम आने के बाद से ही बंगाल के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें सामने आ रही है। भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ता जगह-जगह उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। कार्यालयों में आगजनी की जा रही है। 

टीएमसी और बीजेपी में जारी बयानबाजी
भारतीय जनता पार्टी के आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि ये बीजेपी के अंदरूनी कलह का नतीजा है। इसमें टीएमसी कार्यकर्ताओं की कोई भूमिका नहीं है। गौरतलब है कि बंगाल में हो रही हिंसा से संबंधित वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि भीड़ घरों, दुकानों, बाजारों और लोगों पर हिंसक हमले कर रही है। आगजनी की घटना की भी कई तस्वीरें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तैर रही है। हालांकि इनकी पुष्टि नहीं की जा सकती। 

बंगाल के ग्रामीण इलाकों में भ्रम की स्थिति
रिपोर्ट्स बताती हैं कि सोशल मीडिया में फैल रही तस्वीरों और वीडियो की वजह से ग्रामीण इलाकों में दहशत और भ्रम का माहौल बन गया है। बंगाल चुनाव परिणाम और हिंसा को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट करने की वजह से मंगलवार को अभिनेत्री कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंड सस्पेंड कर दिया गया। स्थानीय लोगों में बंगाल हिंसा को लेकर डर और भ्रम की स्थिति है। प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिशों में लगा है। हिंसा पर काबू पाना जरूरी है। स्थिति काफी विकट है। 

बंगाल हिंसा में अब तक 12 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल पुलिस के मुताबिक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा की वजह से अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पुलिस ने ये स्पष्ट नहीं किया कि मृतकों में कौन किसकी पार्टी का समर्थक था। भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि बंगाल की हिंसा में उसकी पार्टी के कम से कम छह कार्यकर्ता मारे गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी पर इनकी हत्या का आरोप लगाया है। वहीं तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि उनकी पार्टी के 4 कार्यकर्ताओं की हिंसा में जान गयी है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने मामले में अलग-अलग हिस्सों से कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

गृह मंत्रालय ने मांगी राज्य सरकार से रिपोर्ट
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में हो रही हिंसा और अराजकता पर चिंता जताई है। पीएम ने मामले में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से फोन पर बातचीत की। पीएम ने राज्यपाल से बात कर प्रदेश में स्थिति का जायजा लिया। राज्यपाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिंसा पर चिंता जताई है और राज्य सरकार से मामले में रिपोर्ट मांगी है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पुलिस महानिदेशक नीरज नयन पांडे और कोलकाता के पुलिस आयुक्त सौमेन मित्र के अलावा गृह सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की।