logo

दुमका: कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन, प्रोत्साहन राशि के भुगतान की मांग

9539news.jpg
द फॉलोअप टीम, दुमका: 

दुमका सदर प्रखंड में संयुक्त चिकित्सीय संघ के बैनर तले स्वास्थ्यकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कर्मियों ने प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के मुताबिक प्रोत्साहन राशि के भुगतान को लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। जिले के सभी प्रखंडों में विरोध प्रदर्शन आय़ोजित किया गया। 

नहीं किया प्रोत्साहन राशि का भुगतान
मिली जानकारी के मुताबिक दुमका जिला के विभिन्न प्रखंडों में कोरोना महामारी के दौरान कार्यरत पदाधिकारियों और कर्मियों की सूची संबंधित प्रभारियों द्वारा असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को उपलब्ध करवाया जा चुका है। बावजूद इसके कर्मियों को उनकी प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है। 

संघ ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है
प्रदर्शन में शामिल प्रखंड स्वास्थ्य कर्मी वासुदेव राय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कहा था कि कर्मियों को 1 माह का अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जायेगा। जिला प्रशासन को इससे संबंधित निर्देश भी दिया गया था। बावजूद इसके अभी तक प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने चेतावनी दी है यदि उनको अविलंब प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया तो सभी कर्मचारी बुधवार से नियमित रूप से धरना प्रदर्शन करेंगे।