logo

जंगल में चलाई जा रही शराब की अवैध फैक्ट्री को पुलिस ने किया नष्‍ट

6907news.jpg
द फॉलोअप टीम, सिमडेगा : 
राज्य में अवैध शराब के धंधे को ले कर लगातार अभियान चला रही है। जिले के बंगरू जंगल में अवैध देसी शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। शनिवार इसकी सूचना प्रशासन को मिली, तो त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री में तीन ड्राम जावा और अर्धनिर्मित महुवा शराब को नष्ट कर दिया।

नष्ट किए शराब के गैलन 
मामले के संबंध में सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के बंगरू जंगल में अवैध रूप से शराब बनाने का काला कारोबार चल रहा था। सिमडेगा जिला प्रशासन को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। इस पर डीसी के आदेश पर दंडाधिकारी रेणुबाला और सदर सीओ प्रताप मिंज ने सदर थाना पुलिस के साथ बंगरू जंगल में छापेमारी की और शराब फैक्ट्री को नष्ट किया। जानकारी के अनुसार जंगल के बीच बड़े पैमाने पर शराब बनाई जा रही थी। कार्रवाई दौरान शराब बनाने वाले लोग पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। मगर पुलिस ने वहां मौजूद शराब की मिनी फैक्ट्री को नष्ट कर दिया और अन्य समानों को बर्बाद करते हुए जब्त कर लिया।