द फॉलोअप टीम, रांचीः
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी शिक्षण संस्थान को बंद करने का आदेश दिया है। ऐसे में जो भी परीक्षा होने वाली थी उन पर ग्रहण लग गया है। कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की होने वाली परीक्षा 20 जनवरी से 23 फरवरी तक रद्द कर दी गई है। इग्नू के स्टूडेंट इवैल्यूएशन डिवीज़न के रजिस्ट्रार ने नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है।
परीक्षा से 15 दिन पहले नोटिस होगा जारी
नोटिस में बताया गया है कि परीक्षायें अगली अधिसूचना तक स्थगित कर दी गई हैं। परीक्षाओं से संबंधित अगली सूचना कम से कम 15 दिन पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। इसलिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपडेट रहें।
सारे काम की तारीख बढ़ी
विश्वविद्यालय ने टीईई दिसंबर 2021 के लिए असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, निबंध, इंटर्नशिप, फील्ड वर्क जर्नल (प्रैक्टिकम) आदि जमा करने के अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी है। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना असाइनमेंट जमा करना होगा। वहीं जनवरी 2022 सत्र के लिए रि-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी 15 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है।