logo

सैकड़ों लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, तस्कर मौके से फरार

6198news.jpg
द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर :
राज्य में उत्पाद विभाग का अवैध देसी और विदेशी शराब के खिलाफ अभियान जारी है। इसी दौरान बुधवार की सुबह भी विभाग ने कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त किया। मगर इस दौरान अवैध कारोबारी भागने में सफल रहे। जिसके बाद विभाग ने इन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान जारी रखा है। जानकारी के मुताबिक पूर्वी सिहभूम के सहायक उत्पाद आयुक्त को गुप्त सूचना मिली थी कि उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती में अवैध रुप मे महुआ शराब बंट रहा है। इसी आधार पर विभाग ने टीम गठित की और छापेमारी की गई।

फरार हो गए कारोबारी 
जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान 1500 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया। अवैध शराब कारोबारी मौका देख कर फरार हो गए। इसके बाद विभाग ने 4 अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया और उन्हें पकड़ने के लिए विभाग छापेमारी अभियान चला रहा है।