द फॉलोअप टीम, रांची:
रोमन सैनी का नाम आपने सुना हो या ना हो, लेकिन आपने UNACADEMY का नाम जरूर सुना होगा। इस UNACADEMY के ओनर का नाम है रोमन सैनी। 30 साल के रोमन का आज 14 हजार करोड़ का खुद का बिजनस है। रोमन की गिनती युवा उद्द्यमी में की जाती है। दरअसल हम रोमन सैनी की कहानी इसलिए आपको बता रहें हैं, क्योंकि युवा उद्द्यमी बनने से पहले भी रोमन ने अपने जीवन में कई बड़े कारनामे कर दिखाए हैं। रोमन से UNACADEMY शुरू करने से पहले आईएएस की जॉब से इस्तीफा दिया था। Roman Saini ने कुछ बड़ा करने के लिए IAS की नौकरी छोड़ दी। छह साल पहले जब उन्होंने अनएकेडमी की नींव रखी, तब लोग उनके फैसले से काफी नाराज हुए थे और बेहद आपत्ति जताई थी।
बचपन से टैलेंटेड थे रोमन
Roman Saini बचपन से ही टैलेंटेड थे। उन्होंने सिर्फ 16 साल की कम उम्र में एम्स परीक्षा पास कर ली थी। एम्स की एंट्रेंस परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने आईएएस बनकर मां-बाप का नाम रोशन किया। पूर्व IAS रोमन सैनी राजस्थान के कोटपुतली के रायकरनपुर के निवासी हैं। रोमन सैनी की मां गृहिणी और पिता इंजीनियर हैं। एमबीबीएस पूरा करके रोमन सैनी ने एनडीडीटीसी में बतौर जूनियर रेजिडेंट काम किया। 22 साल की उम्र में IAS की मुश्किल परीक्षा पास की। 23 साल की उम्र में प्रशासनिक सेवक बन गए। IAS की परीक्षा में उन्हें पूरे देश में 18वां रैंक मिला था।
लोगों से जुड़ना चाहते थे
रोमन कहते हैं , "साल 2011 में जब मैं एक डॉक्टर के रूप में कुछ मेडिकल कैंप में गया तो मुझे महसूस हुआ कि गरीबी बहुत खतरनाक चीज है। लोगों में उनकी सेहत, साफ-सफाई और पानी की समस्या को लेकर जागरुकता का अभाव था। ये मूल समस्याएं हैं, जिनका निदान करना आवश्यक है। एक डॉक्टर होने के नाते मैं इनकी समस्या दूर करने में समर्थ नहीं था। उस वक्त मैंने फैसला किया कि अपने देश के लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए सिविल सेवा में जाना जरूरी है।"
युवाओं की पढ़ाई के लिए शुरू किया अनएकेडमी
आईएएस बनने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि देश में कुछ बच्चे ऐसे हैं जो पढ़ने में बहुत अच्छे हैं, लेकिन सही मार्गदर्शन न मिलने की वजह से वे प्रतियोगी परीक्षा में सफल नहीं हो पाते। रोमन ने फैसला किया कि वे फ्री ऑनलाइन कोचिंग के जरिये इस तरह के युवाओं की मदद करेंगे। तो उन्होंने फैसला किया अब वह युवाओं की बेहतर पढ़ाई के लिए अनएकेडमी शुरू करेंगे। इसलिए उन्होंने अनएकेडमी की शुरुआत की। अनएकेडमी का हेडक्वार्टर बेंगलुरु में है। अब अनएकेडमी का वैलुएशन करीब 14000 करोड़ का है। आप यह मालूम ही होगा कि अनएकेडमी एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म है, जहां आईएएस समेत 35 अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।यह युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। इस ऑनलाइन कोचिंग वेबसाइट को रोमन अपने दोस्त गौरव मुंजाल के साथ मिलकर चलाते हैं। Roman अब उन स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फ्री कोचिंग दे रहे हैं जो सिविल सेवा में जाने को इच्छुक हैं।