logo

एक सप्ताह में हाईकोर्ट ने निगम से मांगी गायब हुए तालाबों की सूची, अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई का निर्देश

7280news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
रांची से गायब हुए तालाबों की सूची झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) से मांगी है। रांची से कई ऐतिहासिक तालाब गायब हाे गए। तालाब खोजने के लिए सैटेलाइट सर्वे (Satellite survey) कराने का भी आदेश दिया गया है। नगर आयुक्त ने कोर्ट के आदेश के बाद तालाब खोजने की तैयारी शुरू कर दी है। शहर के गायब हुए तालाबों काे खाेजने के लिए इंजीनियरों की कमेटी बनाई गयी है। विभिन्न वार्डों में स्थित तालाबों का सर्वे (Survey) करके एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। ऐतिहासिक तालाब काे खाेजकर निकालने के बाद नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने तालाबों काे पुन: जीवन देने की बात कही है। 

अतिक्रमण हटाने के लिए डीसी को पत्र लिखा 
हिनू नदी सहित अन्य जल स्त्रोत से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर आयुक्त मुकेश कुमार (Municipal Commissioner Mukesh Kumar) ने डीसी काे पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि हिनू नदी के किनारे कुल 82 अतिक्रमणकारी, बड़ा तालाब के पास 43,कांके डैम के कैचमेंट ( Kanke Dam Catchments)एरिया में 129 अतिक्रमण किया गया है। इन अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।