logo

मोतिहारी से 12 हाथी, 36 घोड़े के साथ निकली हेरा शहाब के लिए बरात, बाहुबली सेट की तरह सजा है मंडप 

14985news.jpg

द फॉलोअप टीम, सिवानः
दिवंगत शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की शादी आज प्रतापपुर में होने जा रही है। प्रतापपुर गांव स्थित उनके पैतृक आवास को शाही अंदाज में सजाया गया है। हेरा की शादी की मंडप को बाहुबली फिल्म सेट की तरह सजाया गया है। पंडाल में करीब 1 लाख लोगों के लिए दावत का इंतजाम किया गया है। कल रात हेरा शहाब की मेहंदी की रस्म थी। पूरी शादी की जिम्मेदार शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के ऊपर ही है। वह खुद हर छोटी बड़ी चीजों पर नजर बनाए हुए हैं।


 

निकल गयी है बारात 
मोतिहारी से शादमान के घर रानी कोठी से बारात निकल चुकी है । शदमान घोड़े पर सवार होकर निकले है। उनके साथ उनके परिजन सहित संबंधी पैदल निकले। साथ में उनके आगे हाथी व घोड़ों का झुंड निकला। वहीं बस, विभिन्न तरह के चार पहिया वाहन व अन्य कई तरह के वाहन साथ-साथ निकले। बारात में 12 हाथी, 36 घोड़े और जिले के बेहतरीन बैंड शामिल हैं। कल बारात सीवान से वापस लोट जाएगी। इसके बाद यहां 18 नवंबर को दूल्हन के स्वागत में भव्य पार्टी आयोजित की जाएगी। इसके लिए पहले से हीं रानी कोठी में भव्य पंडाल बनकर तैयार है।

 


 

कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल 
आज के फंक्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव सहित RJD के कई नेता शामिल होने वाले हैं। बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री RCP सिंह, झारखंड के CM हेमंत सोरेन, शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त को भी निमंत्रण भेजा गया है।  हेरा शहाब की शादी प्रतिष्ठित किसान सैयद इफ्तेखार खान के बेटे शदमान के साथ हो रही है। बता दें कि आज ही ओसामा का वलीमा (रिसेप्शन) भी होना है।