द फॉलोअप टीम, रांची :
तारांकित प्रश्नकाल के दौरान ढुल्लू महतो ने बीसीसीएल एरिया में पेयजल की समस्या का सवाल उठाया। कतरास और जमुनिया जलापूर्ति योजना के पुरानी हो जाने और क्षमता कम होने की बात कही। उन्होंने अपने सवाल में पूछा कि क्या सरकार डैम की सफाई और चौड़ीकरण कर क्षमता बढ़ाने का निर्णय लेगी?
इस पर जवाब देते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यह बीसीसीएल का मामला है, सरकार इसके लिए बीसीसीएल से पत्राचार करेगी। इस पर ढुल्लू महतो ने कहा कि सीएमडी रांची में ही रहते हैं, उन्हें बुला कर मंत्री जी निर्देश दें। वे जब जमीन जानेवाले को नौकरी दे नहीं रहे तो पत्राचार से क्या होगा?
स्पीकर ने दिया निर्देश बीसीसीएल को प्रस्ताव भेजे सरकार
इस पर मंत्री ने कहा कि बीसीसीएल के अधिकारियों के लिए तो ढुल्लू महतो खुद काफी हैं। इस पर ढुल्लू महतो ने कहा कि इसके लिए तो गांव वाले ही काफी हैं, पर उन पर केस कर जेल भेज दिया जाता है। इसलिए सरकार को सीएमडी को बुला कर प्रस्ताव दे। इस पर स्पीकर ने निर्देश दिया कि मंत्री जी बीसीसीएल के सीएमडी को ढुल्लू महतो की उपस्थिति में प्रस्ताव और आदेश दें।