logo

झारखण्ड के 10 लाख किसानों को सरकार ने दी बड़ी राहत, 50 हज़ार तक के ऋण माफ़

3557news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची 
झारखण्ड सरकार ने राज्य के करीब 10 लाख किसानों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने किसानों के 50 हज़ार तक के लोन माफ़ी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. रांची के प्रोजेक्ट मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में इसपर अंतिम मुहर लगा दी गई है. 

2000 करोड़ रुपये माफ़ करेगी सरकार 
द फॉलोअप को जानकारी देते हुए मंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि किसानों के ऋण माफ़ी पर सरकार ने अंतिम मुहर लगा दी है. कैबिनेट से इसे स्वीकृति दे दी गई है. अब राज्य के वैसे सभी किसानों का ऋण माफ़ कर दिया जायेगा जिनका ऋण 50 हज़ार तक है. रामेश्वर उरांव ने बताया कि इसके लिए 2000 करोड़ रुपये फंड का सरकार ने प्रावधान किया है. 

कांग्रेस ने निभाया अपना वादा 
झारखण्ड कांग्रेस के मेनिफेस्टो में किसानों के ऋण माफ़ी का जिक्र था. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के सभी नेता लगातार कहते रहे थे कि हमारी सरकार बनी तो किसानों के ऋण माफ़ करेंगे।

सरकार बनने के एक वर्ष बाद निभाया वादा 
झारखण्ड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 29 दिसंबर को शपथ लिया था. सरकार बनने के बाद से यह सवाल उठने लगा था कि सरकार आखिर कब अपना वादा निभाएगी और किसानों का ऋण माफ़ करेगी। सरकार बनने के एक वर्ष बाद 23 दिसंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने ऋण माफ़ी पर अंतिम मुहर लगा दी.