द फॉलोअप टीम, डेस्क :
भारत टोक्यो ओलिंपिक(Tokyo Olympic) के लिए भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह तैयार हैं। मगर ओलिंपिक के महज 49 दिन पहले इंडियन रेसलिंग(Indian Wrestling) को एक और झटका लगा है। ओलिंपिक कोटा (olympic quota) हासिल कर चुके पहलवान सुमित मलिक डोप टेस्ट(dope test) में फेल हो गए हैं। उन पर कोई प्रतिबंधित पदार्थ लेने का आरोप है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने एंटी डोपिंग के नियम का उल्लंघन करने के लिए फिलहाल इस रेसलर को सस्पेंड कर दिया है। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर(Vinod Tomar) ने इसकी पुष्टि की।
2018 में जीता था गोल्ड मैडल
सुमित 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स(Commonwealth Games) में गोल्ड मेडलिस्ट(gold medalist) रहे थे। उन्होंने 125 किग्रा भार वर्ग में ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। सुमित की ओलिंपिक में भागीदारी अब अनिश्चित है। इससे पहले 2016 रियो ओलिंपिक(rio olympics) से 10 दिन पहले कोटा हासिल कर चुके पहलवान नरसिंह यादव(Narsingh Yadav) भी डोप टेस्ट में फेल हुए थे। इसके बाद वे ओलिंपिक में भाग नहीं ले सके थे। नरसिंह पर 4 साल का बैन भी लगा था।
एक और टेस्ट में पॉजिटिव आए तो लगेगा बैन
मामले के संबंध में विनोद ने कहा कि सुमित की B सैंपल की जांच 10 जून को की जाएगी। उन्हें अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के बाद उन पर सुनवाई होगी। सुमित ने बताया है कि उन्होंने जानबूझकर कोई प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया है। इसके साथ ही वे पिछले कुछ समय से चोटिल थे और इस वजह से दवा ले रहे थे। इसकी वजह से वे डोप टेस्ट में फेल हो सकते हैं। अगर उनका B सैंपल भी पॉजिटिव(positive) आता है, तो उन पर बैन लगाया जाएगा।