द फॉलोअप टीम, रांचीः
झारखंड हाईकोर्ट में सोमवार से मामलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई होगी। ये व्यवस्था 14 जनवरी तक लागू हागी। रजिस्ट्रार जनरल मो शाकिर के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया कि राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए इस नियम का सख्ती से पालन किया जाए। गौरतलब है कि इससे फिजिकल और वर्चुअल दोनों मोड में सुनवाई हो रही थी।
तत्काल प्रभाव से लागू
आदेश में कहा गया कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार और हाइकोर्ट की ओर से समय-समय पर जारी होनेवाले कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाये। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। इस पर ध्यान रखकर ही सारे काम करने हैं।
आज लिए जा सकते हैं अहम फैसले
इधर राज्य सरकार भी बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर अलर्ट पर है। सोमवार को होनेवाली आपदा प्राधिकार की बैठक को लेकर विभिन्न विभागों से सुझाव मांगे हैं। साथ ही अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है। सीएम ने राज्यवासियों से बिना मास्क नहीं निकलने की अपील की है कहा कि आपके हित के लिए राज्य सरकार हमेशा प्रयत्नशील है।