logo

राज्य के तीन मेडिकल कॉलेज में नए प्रवेश पर रोक, छात्रों का भविष्य अधर में लटका

3024news.jpg
द फॉलोअप टीम,रांची
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेज में नए प्रवेश पर रोक के फैसले पर नेशनल मेडिकल काउंसिल से दोबारा विचार करने का आग्रह किया है। पिछले माह भी मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। पत्र में लिखा है, कि तीनों मेडिकल कॉलेज के बिल्डिंग पर निर्माण कार्य पिछले साल ही करीब करीब पूरा हो चुका है। प्रवेश पर रोक लगाने से आदिवासी बहुल इस राज्य के छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण की वजह से तीनों कॉलेज भवनों में फिनिशिंग, फर्नीचर और इक्विपमेंट को व्यवस्थित करने का काम प्रभावित हुआ था। इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कमियों को 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

क्या है मामला
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल ही तीनों कैंपस का उद्घाटन भी किया था और मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के परमिशन के बाद तीनों कॉलेजों में 2019-20 के लिए एडमिशन भी हुआ था, लेकिन इस साल नीट का रिजल्ट जारी होने के बाद नेशनल मेडिकल काउंसिल ने तीनों मेडिकल कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर और फैकल्टी की कमी का हवाला देते हुए इस साल छात्रों के एडमिशन पर रोक लगा दी है।