द फॉलोअप टीम, रांचीः
राज्य में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़े रहे हैं वो वाकई चौंकाने वाला है। हर दिन 1 हजार से पार की संख्या में मरीज मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 3553 नए संक्रमित मिले। मंगलवार की तुलना में यह आंकड़े 33 फीसदी ज्यादा है। मंगलवार को 2681 नए मरीज मिले थे। वहीं कोरोना से 2 लोगों की मौत भी हुई है। संक्रमण दर भी बढ़कर 5.64 फीसदी हो गई है। 10 दिन पहले 24 दिसंबर को राज्य में ना के बराबर में संक्रमित थे। 5 जनवरी तक कोरोना हर जिले में पहुंच गया है। 10 दिनों में राज्य की पॉजीटिविटी रेट में 20.43 गुणा बढ़ा है। बुधवार को 244 लोग ठीक भी हुए।
10,990 एक्टिव केस
राज्य में अभी 10,990 एक्टिव मरीज हो गये हैं। इससे पहले 32 हजार सैंपल की जांच हो रही थी। बुधवार को जांच 63 हजार पर पहुंची तो मरीजों की संख्या अचानक ही बढ़ गई है। पूर्वी सिंहभूम में भी सात महीने बाद सबसे ज्यादा 658 केस मिले। बुधवार तक रांची के कुल 111 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 71 केवल रिम्स (RIMS) के हैं। रिम्स (RIMS) के 10 पारा मेडिकल स्टाफ, 35 नर्स, सदर अस्पताल रांची, PHC, CHC के 40 हेल्थ वर्कर्स भी संक्रमित हुए हैं।
ओमिक्रॉन से पहली मौत
सरकार ने बुधवार को देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से जुड़ी पहली मौत की पुष्टि की है। राजस्थान के उदयपुर में पिछले हफ्ते बुजुर्ग की मौत हुई थी जिसके ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। देश भर में ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को कर्नाटक में 149 नए मामले पाए गए। पूरे देश में अब तक 2200 से ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले मिल चुके हैं।