द फ़ॉलोअप टीम, डेस्क:
अक्सर हम सभी कहीं आग लग जाने पर उसे पानी से बुझाने की कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसा भी होता है कि पानी में भी आग भभक उठती है। यह खबर समुद्र में ही लग गई आग के बारे में बताती है कि आखिर कैसे ऐसा हुआ! मैक्सिको की खाड़ी में समुद्र के पानी में आग लग गई। दरअसल समुद्र के अंदर बिछी गैस की पाइपलाइन से गैस का रिसाव होने से पानी में आग लग गई। समुद्र में आग की भीषण लपटें उठने लगी। हालांकि कोई हताहत होने की खबर नहीं । पाइपलाइन मैक्सिको की सरकारी पेमेक्स पेट्रोल कंपनी की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। करीब पांच घंटे तक पानी में आग धधकती रही। वीडियो देखकर लग रहा था जैसे कि पानी में ज्वालामुखी फट गई है और बाहर आग का लावा निकल रहा है।
फैल गयी दहशत
मैक्सिको की खाड़ी में जब लोगों ने समुद्र के अथाह पानी में आग की बड़ी बड़ी लपटों को देखा। दहशत ही फ़ैल गयी हो। आग की ये लपटें काफी भयावह दिख रही थी। पानी की लहरों के बीच उठती आग की लपटें देखने में प्रलय का छोटा नजारा दिखा रही थीं। पानी से निकले वाली चमकीली नारंगी लपटों को 'आई ऑफ फायर' यानी 'आग की आंख' कहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह घटना इसी नाम से शेयर हो रहा है।
पास में ही तेल निकालने की मशीन
आग का विकराल रूप देख कर लोग इस लिए भी डर रहे थे क्योंकि पास में ही तेल निकालने की मशीन, ऑयल रिंह भी लगी हुई थी और अगर वहां तक आग पहुंच जाती, तो समुद्र में लगी इस को बुझाना मुश्किल हो जाता। रॉयटर्स ने पेमेक्स तेल कंपनी के सूत्रों के हवाले से बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पाने में पांच घंटे से ज्यादा का समय लगा. पानी के नीचे यह पाइपलाइन समुद्र में पेमेक्स के प्रमुख कू मालूब जैप ऑयल डेवलेपमेंट सेंटर से जुड़ती है।