द फॉलोअप टीम, रांची :
राजधानी रांची से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां एक सौतेले पिता ने अपनी मासूम नाबालिग बेटी के साथ दुषकर्म करने की कोशिश की। घटना की सूचना पीड़ित बच्ची ने दी। जिसके बाद पीड़िता की मां ने अपने ही पति के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाने में केस दर्ज कराया है। बता दें कि फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि जब पिता ने बेटी के साथ जबरदस्ती की तब लड़की ने शोर मचाया। लड़की के शोर मचाते ही आरोपी पिता मौके से भाग निकला। घटना बुधवार शाम की है। नाबालिग के बयान पर पिता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन आरोपी के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। मामले के संबंध में थानेदार ज्ञानरंजन ने बताया कि आरोपी का मोबाइल लोकेशन निकाला जा रहा है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित नाबालिग की मां ने पुलिस को बताया कि उसके पहले पति की मौत हो गई थी। उससे एक बेटी है। आठ महीने पहले आरोपी के साथ उसकी दूसरी शादी हुई थी। बुधवार देर शाम वह दूसरे कमरे में थी और इसी दौरान आरोपी ने उसकी बेटी के साथ शर्मनाक हरकत की। बेटी ने शोर मचाया तो वह दौड़कर कमरे में गई। इसके बाद पत्नी को देख पति मौके से भाग निकला। पत्नी ने पति का पीछा किया लेकिन वह तेजी से भाग निकला।