द फ़ॉलोअप टीम, गुजरात
सूरत से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। जहां एक 17 साल के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार छात्र के पिता ने उसे साइकिल चलाने से मना किया था, जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया। छात्र के पिता ने बताया कि बेटा पढ़ाई में ध्यान नहीं दे रहा था। इसी बात पर उसे डांटा था। उधर, घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस कार्रवाई में ही गुरुवार शाम को 7 बज गए थे। इसलिए शव का पोस्टमार्टम आज कराया गया।
क्या था मामला
तनुष के पिता ने बताया की वह साइकिल चलने के लिए ज़िद्द कर रहा था तो उन्होंने उसे डांटा और पढ़ाई करने की बात कही। पिता की डांट तनुष को इतना बुरा लगा की सीधे वह कमरे में गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिवार ने दूसरी चाबी से गेट खोला तो तनुष को फंदे से लटकता पाया। तनुष को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार ने बताया कि तनुष पढ़ने में होशियार था।
इकलौता बेटा था छात्र
शहर के वेसू इलाके में स्थित फ्लोरेंस हाईराइज में रहने वाले विकाश झुनझुनवाला यार्न का कारोबार करते हैं। गुरुवार दोपहर को वे घर पर थे। इसी दौरान 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला 17 साल का बेटा तनुष साइकिल चला रहा था। पिता ने उससे साइकिल छोड़कर पढ़ाई करने को कहा। तनुष नहीं माना तो पिता ने उसे जमकर डांट दिया था। उन्होंने बताया कि तनुष उनका इकलौता बेटा था।