द फॉलोअप टीम, दिल्लीः
देश के 4 राज्यों में अगले साल चुनाव होंगे या नहीं इस बात का फैसला चुनाव आयोग आज करेगा। दरअसल कोरोना तेजी से अपना पांव पसारने लगा है। ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि अगर इसी तरह कोरोना के केस मिलते रहे तो चुनाव करवाना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से सामने निकल आ रहे हैं। चुनाव उत्तरप्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, गोवा और मणिपुर में होना है। अगर यह तय हो जाता है कि चुनाव होगा तो कोरोना को रोकने के लिए आज चुनाव आयोग स्वास्थ्य मंत्रालय के सीनियर आफिसर्स के साथ बैठक करके इस पर चर्चा करेगा।
कोरोना की हालात पर समीक्षा होगी
आज की बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव राजेश भूषण मौजूद रहेंगे। बैठक में देश में कोरोना के मौजूद हालात की समीक्षा की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग जिस तरह की फीडबैक देगा उसके आधार पर ही यह तय होगा कि पांच राज्यों में चुनाव होगा या नहीं। बता दें कि देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 529 हो गयी है। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव टालने की अपील की थी।
हो सकता है बड़ा ऐलान
गौरतलब है कि गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में समाप्त हो रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा। बताया जा रहा है कि EC प्रचार, मतदान के दिनों और मतगणना की तारीखों के लिए अपने कोविड-19 प्रोटोकॉल में सुधार को लेकर सुझाव भी मांग सकता है। विधानसभा चुनाव को लेकर आज (27 दिसंबर) बड़ा ऐलान हो सकता है।