logo

दुमका: CBI अधिकारी और मजिस्ट्रेट बनकर करता था ठगी, पुलिस ने धर दबोचा

9302news.jpg
द फॉलोअप टीम, दुमका: 

दुमका में ठगी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। पुलिस ने यहां एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो सीबीआई अधिकारी और मजिस्ट्रेट बनकर लोगों से ठगी किया करता था। ये लोगों से खुद को सीबीआई अधिकारी और मजिस्ट्रेट बताकर पैसे ऐंठता था। शख्स ने अब तक दर्जनों लोगों को अपनी जाल में फंसाया था। पुलिस को काफी दिनों से इस ठग की तलाश थी। 

मसलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये पूरा मामला दुमका जिला अंतर्गत मसलिया का है। मसलिया पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस को फर्जी प्रेसकार्ड सहित कई अन्य सेवाओं का फर्जी आईडी कार्ड मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने इलाके में ठग के होने की सूचना पुलिस को दी थी। ठग की गिरफ्तारी की सूचना सदर इंस्पेक्टर कार्यालय में प्रेस वार्ता के जरिए इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने दी। 

ग्रामीण इलाकों में वसूली करता था
मिली जानकारी के मुताबिक 31 मई को मसलिया थाना के थाना प्रभारी को सूचना मिली थी की पाटनपुर गांव में एक शख्स खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर लॉकडाउन उल्लंघन के नाम पर दुकानदारों और ऑटो चालकों से वसूली कर रहा है। ग्रामीणों ने जब उससे उसका आईडी कार्ड मांगा तो वो आनाकानी करने लगा। तब ग्रामीणों ने इस शख्स को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ठग को पकड़ लिया। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।