logo

दुमका: उपायुक्त राजेश्वरी बी ने किया वैक्सीनेशन केंद्र का दौरा, लंबी कतार देख जताई खुशी

9353news.jpg
द फॉलोअप टीम, दुमका: 

दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने गुरुवार को रानीश्वर प्रखंड स्थित कोविड सेंटर का दौरा किया। उन्होंने कोविड सेंटर सह वैक्सीनेशन सेंटर का मुआयना किया। व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने टीका लगवाने के लिए कतारबद्ध लोगों से बातचीत की। लोगों की लंबी कतार देख उन्होंने खुशी जाहिर की। 

उपायुक्त ने लोगों को किया जागरूक
उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को समझाया कि वे अनिवार्य रूप से कोरोना का टीका लगवाएं और बाकी लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने लोगों से कहा कि वैक्सीनेशन की संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय है। उन्होंने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि नियमों की कड़ाई से पालन करने पर ही निजात मिलेगी। 

प्रदेश में जारी है वैक्सीनेशन कार्यक्रम
भारत सहित पूरे झारखंड में भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम का तीसरा चरण जारी है। 18प्लस आयु वर्ग के नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है। पूरे झारखंड में सभी 24 जिलों के सभी प्रखंडों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कई जिलों में मोबाइल वैक्सीनेशन कैंपेन की भी शुरुआत की गई है। झारखंड में भी लोगों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है।