logo

मां का हत्यारा पिता गिरफ्तार, 6 बच्चों को चाइल्ड लाइन ने दिया सहारा

8745news.jpg
द फॉलोअप टीम, दुमका:
लीलातारी गांव में दहांन मरांडी नामक व्यक्ति  ने नशे में धुत होकर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। बहामुनी मुर्मू की हत्या के बाद आरोपी पति को जेल भेज दिया गया है। लेकिन उसके 6 छोटे मासूम बच्चे हैं। जिसमें से एक तो नवजात है वह सिर्फ दो महीने का है।बाकी बचे 5 से 15वर्ष तक के हैं। इस मामले में डीसी राजेश्वरी बी के निर्देशानुसर चाइल्ड लाइन दुमका टीम ने बच्चों की जिम्मेदारी ले ली है। चाइल्ड लाइन टीम ने ग्राम प्रधान को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन इन सभी बच्चो को संरक्षण दिलाने के लिए तत्पर है।

ग्रामीणों की सहमति से हुई नेक पहल
चाइल्ड लाइन की टीम गांव पहुंचकर पहले बच्चों के परिजन, ग्रामीण, ग्राम प्रधान और सेविका से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली। वहां पता चला कि इन बच्चों का अब कोई भी नहीं है, जो इनकी देखभाल कर सके। एक चाचा हैं, जिसके खुद के 3 बच्चे हैं। वह खुद दिहाड़ी मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण कर रहा है। इसलिए वह इन बच्चों के परवरिश के लिए सक्षम नहीं हैं। ग्रामीणों की सहमति से बच्चों की देखभाल की ज़िम्मेदारी चाइल्ड लाइन ने ली।