logo

क्या पतंजलि के Eye Drop से सच में हो जाता है आंखों का ऐसा हाल

7268news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
रामदेव बाबा ( Ram Dev Baba) किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इस बार वो चर्चा में अपनी कंपनी पतंजलि (Patanjali) की बनायी हुई एक दवा की वजह से हैं। एक डॉक्टर ने उनकी कंपनी की बनायी आँख की दवा  ‘दृष्टि आई ड्रॉप’( Drishti eye drop) पर सवाल खड़े कर दिए हैं। डॉक्टर ने ट्वीट किया है और इसपर पतंजलि का क्या कहना है आइये जानते हैं। 

डॉक्टर ने लिखा है ट्वीट में 
गुरुग्राम की एक आंख की सर्जन डॉक्टर पारुल एम शर्मा ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा कि कभी भी अपना इलाज खुद करते हुए किसी भी केमिस्ट से लेकर आई ड्रॉप का इस्तेमाल न करें। पतंजलि के दृष्टि आईड्रॉप के इस्तेमाल के बाद गंभीर एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस(Allergic conjunctivitis), ब्लेफेराइटिस (पलकों की सूजन) और पंक्टेट केराटोपैथी (Punctate keratopathy)।  मैंने पहले भी ऐसे कुछ केस देखे हैं। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर पारुल एम शर्मा (Dr. Parul M. Sharma) गुरुग्राम के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में आंख की सर्जन हैं। डॉ पारुल से कई मीडिया एजेंसी ने संपर्क किया तो उनके स्टाफ से यह जानकारी मिली है कि डॉक्टर फिलहाल कुछ दिन की छुट्टी पर हैं। उनका नंबर भी नॉट रीचेबल है। 

10 मिली ग्राम की शीशी 20 रुपए में 
जिस आई ड्राप के बारे में डॉक्टर ने ट्वीट किया है।  वह आईड्रॉप पतंजलि का एक पॉपुलर प्रॉडक्ट है और 10 मिली ग्राम की शीशी 20 रुपए में मार्केट में मिल जाती है। 2015 में बाबा रामदेव ने ‘दृष्टि आई ड्रॉप’ को बनाने फॉर्मूला भी एक वीडियो में बताया है। इस वीडियो में दावा भी कर रहे है कि करते हैं इसे बहुत से लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और इसे महंगी मशीनों में बनाया जा रहा है। 

क्या कहता है पतंजलि 
आई ड्रॉप (eye drop) बनाने वाली कंपनी पतंजलि के प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से नहीं लेना है। किसी एक शख्स के दावे पर कैसे मान लिया जाए कि ऐसा हुआ है। जबकि बरसों से लाखों लोग इस ड्रॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं। फिर वह आगे कहते है कि फिर भी हम देखेंगे कि पूरा मामला क्या है और तब जा कर इस बारे में जवाब देंगे।  फिलहाल उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है।