द फॉलोअप टीम,
पलामू:
झारखण्ड की बेटियों ने राज्य का नाम फिर रौशन किया। जिला के हुसैनाबाद में महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच झारखंड और बंगाल के बीच हुआ। झारखंड की टीम ने बंगाल को 4-0 से मात दे दी। सद्भावना समूह और नगर पंचायत हुसैनाबाद अध्यक्ष शशि कुमार के सौजन्य से गुलबाग स्टेडियम में महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। झारखंड टीम की कप्तान रानी ने टॉस जीतकर अपना साइड चुना। शुरुआत से ही दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। बता दें की मैच के पहले हाफ में झारखंड की टीम ने 3-0 की बढ़त बनाई। वहीं, मैच के दूसरे हाफ में झारखंड की टीम ने एक और गोल कर मैच 4-0 से अपने नाम कर लिया। झारखंड की रानी ने तीन गोल दागे। इसके साथ ही बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार ने टीम को दी बधाई
मैच के बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार ने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए। उन्होंने जीतने वाली टीम को बधाई दी और हारने वाले टीम को सीख लेने और आगे के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करने की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हुसैनाबाद में महिला टीम गठित कर जिला स्तर महिलाओं का फुटबॉल टूर्नामेंट कराने की कोशिश करेंगे।