द फॉलोअप टीम, धनबाद:
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। राजधानी रांची सहित कई जिलों में हालात बेकाबू हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए कई जिलों में जांच की रफ्तार बढ़ाई गयी है। इसी सिलसिले में झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र चिरकुंडा और मैथन बॉर्डर पर कोरोना जांच कैंप लगाया गया। यहां बंगाल से झारखंड आने वाले लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा है।
स्थिति का जायजा लेने पहुंचे दंडाधिकारी
यहां जांच की स्थिति और रफ्तार कैसी है, इसका जायजा लेने के लिए अपर जिला दंडाधिकारी चंदन कुमार पहुंचे। उन्होंने कैंप का निरीक्षण किया और स्वास्थकर्मियों को जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि यहां बंगाल से झारखंड आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। पॉजिटिव लोगों की पहचान करके उन्हें कोविड हॉस्पिटल भेजा जा रहा है।
लोगों से कोविड प्रोटोकॉल मानने की अपील
अपर जिला दंडाधिकारी ने लोगों से जिले के सभी लोगों से अपील की है कि वे कोविड गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने लोगों से कहा कि सतर्कता बरतिए। मास्क लगाइए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिए और हाथ को बार-बार धुलते रहिए। अपर जिला दंडाधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि महामारी को लोगों के सहयोग से हराया जा सकता है।
मौके पर कई अधिकारियों की रही मौजूदगी
जांच कैंप में बीडीओ विकास राय निरसा, बीडीओ ललित कुमार एग्यारकुण्ड, डॉ रोहित गौतम स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी निरसा, मुकेश निरंजन सिटी मैनेजर चिरकुंडा नप, माइकल कोड़ा मैथन ओपी प्रभारी, बहादुर मुर्मू नोडल अधिकारी मौजूद रहे।