logo

बिहार में चरम पर पहुंचा कोरोना, एक साथ मिले 1266 पॉजिटिव, पटना-मुजफ्फरपुर में मिले 249 नए मरीज

274news.jpg
पटना-बिहार में कोरोना चरम पर पहुंच गया है। इस बार एक साथ 1266 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 177 मरीज सिर्फ पटना के हैं। आज से पहले इतनी संख्या में एक साथ इतने मरीज बिहार में नहीं मिले थे। लिहाजा पहले से ही खौफ में जी रहे लोग, इस आंकड़े के आने के बाद और सहम गए हैं। 
16 हजार 305 हुई संक्रमितों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 1266 नए कोरोना मरीजों को जोड़ दिया जाय तो राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16305 हो गई है। जिन जिलों में कोरोना के नए मरीज मिले हैं उनमें अररिया में 14, अरवल में 11, औरंगाबाद में 21, बांका में 4, बेगूसराय में 76, भागलपुर में 81, भोजपुर में 40, बक्सर में 27, ईस्ट चंपारण 13, गया 34, गोपालगंज में 22, जमुई में 9, जहानाबाद में 14, कटिहार में 46, खगड़िया में 11, लखीसराय में 29, मधेपुरा में 6, मधुबनी में 6, मुंगेर में 61, मुजफ्फरपुर में 72, नालंदा में 78, नवादा में 76, पूर्णिया में 7, रोहतास में 29, सहरसा में 5, समस्तीपुर में 24, सारण में 47, शेखपुरा में 11, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 13, सीवान में 98, सुपौल में 10, वैशाली में 36 और वेस्ट चंपारण में 54 मामले सामने आए हैं। 
24 घंटे में 2000 नए मरीज
बिहार में कोरोना विकराल रूप देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में संक्रमण दर भी काफी तेजी से बढ़ी है, शनिवार से रविवार के बीच राज्यू में करीब 2000 हज़ार कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि, इसी दौरान 740 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. इस तरह से राज्या में संक्रमितों की कुल संख्या 16305  है। जिनमें 10991 ने बीमारी को मात दी है। जबकि कल से कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है।. इसके साथ मृतकों की संख्या 146 तक पहुंच गई है।