logo

क्वारंटीन से परेशान सास ने बहू को जबरन गले लगाया, बोली- तुझे भी संक्रमित होना चाहिए

9347news.jpg
द फॉलोअप टीम, तेलांगना: 


कोरोना काल में कई हैरान करने वाली घटनाएं घटी। ताजा मामला वाकई हैरान करने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला आइसोलेशन में रहते हुए उतना परेशान हो गई कि उसने अपनी बहू को गले लगाकर संक्रमित कर दिया। ुजुर्ग इस बाते से नाराज थी कि कोरोना संक्रमित होने पर कोई उससे मिल-जुल नहीं रहा था। उसे क्वारंटीन रखा गया था। 

तेलांगना के सोमरीपेटा गांव की घटना
ये पूरी घटना तेलांगना के सोमरीपेटा गांव है। यहां कोरोना संक्रमित पाई गई एक महिला को घर में ही क्वारंटीन किया गया था। परिवार के लोगों ने उससे मिलना-जुलना बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें संक्रमण फैलने का खतरना था। इस बात से कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला इतना नाराज हो गई कि उसने अपनी बहू को जबरन गले लगा लिया। बहू भी कोरोना संक्रमित हो गई। 

बहू को सोमरीपेटा गांव से निकाला गया
बहु के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसे सोमरीपेटा गांव से बाहर निकाल दिया गया। तब उसकी बहन उसे सिरसिला जिला के थिम्मापुर गांव ले गई। अंग्रेजी समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बहू ने स्वास्थ्य अधिकारियों को बताया कि सास इस बात से परेशान थी कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद परिवार के सभी लोगों ने उससे दूरी बना ली थी। 

सास ने जबरन गले लगा किया पॉजिटिव
सास की वजह से कोरोना पॉजिटिव हुई बहू ने बताया कि मेरी सास ने मुझे ये कहते हुए गले लगाया कि तुम्हें भी कोरोना संक्रमित  होना चाहिए। बहू ने कहा कि कोरोना संक्रमित होने पर उसकी सास को कोरोना संक्रमित होने पर परिजनों से अलग-थलग रखा गया था। उसे सबसे अलग दूरी बनाकर खाना दिया थाता था। पोते-पोतियों को भई करीब नहीं जाने दिया जाता था। इस बात से सास परेशान थी। आइसोलेशन से परेशान सास अपनी बहू को भी संक्रमित करना चाहती थी।