द फॉलोअप टीम, रांचीः
कोरोना पूरे राज्य में तेजी से पांव पसार चुका है। अच्छी खबर यह है कि पिछले 2 दिन से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आयी है। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 33189 तक पहुंच गयी है। बता दें कि बुधवार को राज्य में 4753 मरीज मिले थे, वहीं गुरुवार को 4000 और शुक्रवार को 3749 मरीज मिले हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आयी है। वहीं पूर्वी सिंहभूम में दो और बोकारो में एक मरीज की मौत भी हुई है।
कहां कितने मरीज मिले
शुक्रवार को जो मरीज मिले हैं उसमें सबसे ज्यादा मरीज रांची के है. रांची मे 1355 मरीज मिले हैं, पुर्वी सिंहभूम में 472 मरीज मिले हैं , इसके अलावा बोकारो में 123, देवघर में 125,धनबाद में 130, दुमका 193,हजारीबाग 306, कोडरमा 164, पलामू 142 मरीज पाए गये हैं.।